Inter-College Target Ball Competition सांपला की टारगेट बॉल टीम ने इंटर-कालेज टारगेट बॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान किया प्राप्त

0
970
Inter-College Target Ball Competition
Inter-College Target Ball Competition

संजीव कौशिक ,रोहतक:

राजकीय महाविद्यालय, सांपला की टारगेट बॉल टीम ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर-कालेज टारगेट बॉल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।(Inter-College Target Ball Competition) प्राचार्य डा. परम भूषण आर्य ने इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने टीम के खिलाडिय़ों- कप्तान राकेश, पवन, रवि, आशीष, राहुल, साहिल अहलावत, दीपक, सुमित, सागर, आशीष, मोहित व प्रिंस का कालेज पहुंचने पर स्वागत किया और उनकी हौसला अफजाई की।

डा. आर्य ने कहा कि यह गौरव की बात है कि महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। (Inter-College Target Ball Competition)उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक खेल सुविधाएं मिलें, इसके लिए वे प्रयासरत हैं। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा. जयपाल, अंग्रेजी के प्राध्यापक डा. दीपक लठवाल समेत अन्य प्राध्यापकों एवं स्टाफ ने भी विजेता टीम को बधाई दी और उनका हौंसला बढ़ाया। Inter-College Target Ball Competition

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook