Inter College State Tournament : इन्टर कॉलेज स्टेट टूर्नामेंट में आर्य महाविद्यालय पानीपत ने हासिल किया प्रथम व द्वितीय स्थान

0
196
Inter College State Tournament
Aaj Samaj (आज समाज),Inter College State Tournament,पानीपत: डीजीएचई हरियाणा द्वारा करवाई गई इन्टर कॉलेज स्टेट टूर्नामेंट मे आर्य महाविद्यालय ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल, कोच रजनी व अनूप गुलिया को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य महाविद्यालय ने डीजीएचई हरियाणा द्वारा करवाई गई इंटर कॉलेज स्टेट टूर्नामेंट मे विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया।
अरुणा आसफ़ अली सरकार. पी.जी. कॉलेज, कालका मे 17 से 19 मार्च तक आयोजित बेसबॉल टूर्नामेंट में महाविद्यालय की पुरुष टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी व 28000 का पुरस्कार अपने नाम किया।
गवर्नमेंट कॉलेज, बेरियन पिहोवा मे 08 से 13 मार्च तक आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में महाविद्यालय की पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर ट्रॉफी व 18000 का पुरस्कार अपने नाम किया। गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज, सिरसा मे 14 से 16 मार्च तक आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में महाविद्यालय की महिला टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर ट्रॉफी व 18000 का पुरस्कार अपने नाम किया। गवर्नमेंट कॉलेज, इसराना में 1 से 14  मार्च तक आयोजित कुश्ती में महाविद्यालय की पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान हासिल कर ट्रॉफी व 11 000 का पुरस्कार व महिला टीम ने 7000 का पुरस्कार अपने नाम किया। इस अवसर पर  सभी कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।