Intensified Mission Indra Dhanush Abhiyan : स्वस्थ्य कर्मी घर घर जा कर महिलाओं को टीकाकरण के बारे में समझाया

0
265
Intensified Mission Indra Dhanush Abhiyan
Intensified Mission Indra Dhanush Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Intensified Mission Indra Dhanush Abhiyan, पानीपत : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इनटेनसीफाइड मिशन इंद्र धनुष अभियान के तहत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अभय वत्स की देखरेख में परढाना गाँव में डोर टू डोर सर्वे का निरीक्षण किया गया। डॉ अभय वत्स ने बताया कि अभियान के तहत इसमें जो टीकाकरण से वंचित रह गए, गर्भवती महिलाएं व जन्म से पांच साल तक के बच्चों की सूची तैयार की गई है। अभियान के दौरान स्वस्थ्य कर्मी घर घर जा कर महिलाओं को टीकाकरण के बारे में समझाने के साथ महिलाओं के सामने आ रही समस्याओं के समाधान भी कर रही है। परढाना में चलाए गए अभियान में टीम में शामिल एएनएम सरोज, इंद्रावती, एमपीएचडब्ल्यू देवेंद्र के अलावा आशा वर्करों का सहयोग रहा।