Intelligence Bureau Report: भारत में आतंकी घटनाओं के लिए कनाडा में फंड जुटा रही आईएसआई

0
296
Intelligence Bureau Report भारत में आतंकी घटनाओं के लिए कनाडा में फंड जुटा रही आईएसआई
Intelligence Bureau Report : भारत में आतंकी घटनाओं के लिए कनाडा में फंड जुटा रही आईएसआई

ISI Conspiracy Against India, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) खालिस्तानी संगठनों के जरिये कनाडा में फंड जुटा रही है। सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसके अनुसार पंजाब के वांछित गैंगस्टर भी फंट जुटाने में मदद कर रहे हैं।

धन उगाही व ड्रग्स के धंधे के लिए गैंगस्टरों का इस्तेमाल

केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टरों को आतंकवाद की लहर से जोड़कर भारत में धन उगाही व ड्रग्स के धंधे के लिए यूज किया जा रहा है। इससे होने वाली कमाई का एक बड़ा हिस्सा आतंकवाद पर खर्च किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा में बैठे आतंकी धन एकत्रित करके न केवल पाकिस्तान भेज रहे हैं, बल्कि भारत में आतंकवाद फैलाने पर भी खर्च कर रहे हैं।

पिछले साल वैंकूवर में खालिस्तानियों से मिले थे एजेंट

पिछले साल आईएसआई के कुछ एजेंट कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तानी आतंकियों से मिले थे। बैठक में गुरपतवंत सिंह पन्नू सहित दूसरे खालिस्तानी आतंकी भी शामिल हुए थे। इसमें यह प्लान बनाया गया कि पैसे की आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग वाया कनाडा की जाए। इसके बाद से अचानक लखबीर लंडा के नेटवर्क में तेजी आ गई। इसके बाद पंजाब में रंगदारी का धंधा तेज हो गया।

ट्रांसपोर्टरों को रंगदारी के लिए आ रहे कॉल्स

कनाडा में पिछले 7 महीने में रंगदारी के मामले तेजी से बढ़े हैं। वैंकूवर में खासकर ट्रांसपोर्टरों को रंगदारी के लिए कॉल्स आने लगी हैं। एजेंसियों के मुताबिक कुछ समय में कनाडा में आईएसआई ने अपना आधार मजबूत कर लिया है। हाल ही में कनाडा में आईएसआई के एजेंट के रूप में पहचाने जाने वाले एक व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने आग लगाकर मार डाला।

सूत्रों के अनुसार मारे गए व्यक्ति की पहचान राहत राव के रूप में हुई है। उसका कनाडा के सरीं सेंट्रल इलाके में फॉरेक्स का कारोबार है। कहा जाता है कि राहत राव कनाडाई-पाकिस्तानी समुदाय से संबंध रखते थे। सरीं वही इलाका है, जहां खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह निज्जर की गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पंजाब पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर की प्रतिक्रिया

भारतीय एजेंसियों के मुताबिक, आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन का मुख्यालय मुख्य तौर पर पाकिस्तान में है, पर धन इकट्ठा करने के लिए मुख्य तौर पर यूरोप व नॉर्थ अमेरिका और कनाडा उनका सेंटर है। पंजाब पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर संदीप शर्मा का कहना है कि कनाडा में बैठकर भारत में रंगदारी के लिए गोल्डी बराड़, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा और रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज के नाम प्रमुख हैं।