Integrated Horticulture Development Center स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह

0
469
Integrated Horticulture Development Center

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने किया केंद्र का निरीक्षण Integrated Horticulture Development Center

किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर दी जा रही पौध Integrated Horticulture Development Center

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

 Integrated Horticulture Development Center: एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह राज्य के किसानों को बागवानी के क्षेत्र में नई तकनीक के साथ बागवानी के लिए प्रेरित कर रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं तथा यह केंद्र स्वावलंबन की ओर बढ़ रहा है। इसका जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने केंद्र का निरीक्षण किया।

वर्ष 2022-23 में 40 लाख सब्जियों की पौध तैयार करने का लक्ष्य  Integrated Horticulture Development Center

 Integrated Horticulture Development Center

डीसी ने बताया कि इस केंद्र का उद्घाटन 2019 में मुख्यमंत्री ने किया था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में किसानों को 23.77 लाख पौध अनुदान पर तैयार करके दी गई है।( Integrated Horticulture Development Center) वर्ष 2022-23 में 40 लाख सब्जियों की पौध तैयार करने का लक्ष्य है। किसानों को बागवानी की तरफ ले जाने में यह केंद्र बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र की तकनीकों का विस्तार करने के लिए जिला के कुछ गांव को चयनित कर उत्कृष्ट गांव बनाने का कार्य शुरू किया गया है। इन गांव में पांच-पांच किसानों को चयनित किया जाता है तथा इन्हें केंद्र की तकनीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया जाता है ताकि किसान अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें।

 केंद्र पर उत्पादित उत्पाद द्वारा ही चल रहा केंद्र का खर्चा Integrated Horticulture Development Center

 Integrated Horticulture Development Center

उन्होंने बताया कि यह केंद्र आत्म स्थायी तर्ज पर कार्य कर रहा है। इस केंद्र पर उत्पादित उत्पाद द्वारा ही केंद्र का खर्चा चलाया जाता है। केंद्र के द्वार पर ही बिक्री केंद्र बनाया गया है जहां पर आमजन सब्जी खरीद सकती है। उन्होंने बताया कि 12 एकड़ में लगभग 5 करोड़ की लागत से बने इस बागवानी केंद्र का 1 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्घाटन किया था। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर किसानों को जागरूक करने के लिए बागवानी से संबंधित ट्रेनिंग, किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर विभिन्न फसलों की पौध मिट्टी रहित मीडिया में तैयार करके देना तथा प्रदर्शन के तौर पर मल्चिंग बंबूस्टेकिंग लो-टनल एवं संरक्षित खेती (नेट हाउस एवं पॉलीहाउस) पर फसलों के उत्पादन की तकनीक के बारे में जानकारी दी जाती है।

केंद्र के मुख्य द्वार पर बने बिक्री केंद्र पर आमजन के लिए सब्जियां मौजूद  Integrated Horticulture Development Center

इसके अलावा केंद्र के दूसरे हिस्से में बाग लगाने की तकनीक को अपनाते हुए केंद्र में अनार, मालटा, किन्नू, बेर, एवं ड्रैगन फ्रूट के पौधे प्रदर्शन के तौर पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को ऑर्गेनिक फार्मिंग की तरफ बढ़ावा देने के लिए केंद्र पर वर्मी कंपोस्ट यूनिट भी बनाई गई है। पोस्ट हार्वेस्ट के नुकसान से बचने के लिए एक कोल्ड स्टोर भी स्थापित किया है।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook