Insurance Policy Premium : बीमा पॉलिसी प्रीमियम: मौजूदा समय में बीमा हर किसी के लिए जरूरी हो गया है। भविष्य में आने वाली आपदाओं से निपटने में बीमा काफी मददगार साबित होता है। मुश्किल वक्त में बीमा परिवार की आर्थिक मदद करता है। अगर आप बीमा चलाना चाहते हैं तो आपको लगातार प्रीमियम भरते रहना होगा। अगर किसी वजह से प्रीमियम भरने में देरी होती है तो पॉलिसीधारक को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ता है।

वहीं, कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसीधारक के पास प्रीमियम जमा करने के लिए पैसे नहीं होते हैं, लेकिन अगर आप EPFO ​​के सब्सक्राइबर हैं तो बेशक आप योगदान दे रहे होंगे। ऐसे में आपको प्रीमियम जमा करने के लिए किसी तरह की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी।

LIC देती है यह सुविधा

आपको बता दें कि EPFO ​​अपने सदस्यों को प्रीमियम भरने के लिए फंड मुहैया कराता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा लिया गया बीमा LIC में होना चाहिए।

अगर आपका बीमा LIC ने नहीं लिया है। तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते। वहीं अगर आपके द्वारा लिया जाने वाला प्रीमियम LIC द्वारा लिया जाता है तो आप आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने EPF खाते को LIC से लिंक करना होगा। साथ ही कुछ नियमों का पालन भी करना होगा।

प्रीमियम का पैसा सीधे EPFO ​​खाते से कटेगा

दूसरी तरफ अगर आप EPF खाते से प्रीमियम जमा करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फॉर्म 14 भरना होगा। यह फॉर्म आप EPFO ​​की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म में आपको सारी जानकारी भरनी होगी।

आवेदन स्वीकृत होने के बाद LIC पॉलिसी की प्रीमियम राशि आपके EPF खाते से नियत तिथि पर या उससे पहले अपने आप जमा हो जाएगी।

बीमित व्यक्ति इन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 साल तक EPFO ​​का सदस्य होना चाहिए। अगर आपने 2 साल पूरे नहीं किए हैं तो आप इस सुविधा का लाभ बिल्कुल भी नहीं उठा पाएंगे।

वहीं आपको यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप फॉर्म 14 भरने जाते हैं तो आपके पीएफ खाते में करीब 2 साल का प्रीमियम का पैसा जमा होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें : Ration Card EKYC Update : राशन कार्ड धारको के लिए खास खबर ,25 दिसंबर तक जरूर करवा लेना चाहिए ये काम