प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। संसद में गृह मंत्री द्वारा डॉ. भीवराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर विपक्षी दल लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। एक तरफ जहां आप सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से देश के लोगों से माफी मांगने की मांग की है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने गृह मंत्री से इस्तीफे की मांग भी की है। इसी को लेकर गत दिवस दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया ।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा बाबा साहेब संविधान निर्माता, जिन्होंने करोड़ों देशवासियों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया, उनका अपमान देश बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के डा. अम्बेडकर के खिलाफ अपमानजनक बयान पर प्रधानमंत्री मोदी देश से माफी मांगे और अमित शाह तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दें।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की फोटो के साथ खिलवाड़ करना करना भाजपा की मनुवादी सोच का परिणाम है। कहीं अम्बेडकर की मूर्ति गिराई जाती है, कहीं उनकी मूर्ति तोड़ी जाती है, उसी सोच के चलते अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब का अपमान करते है और इसी सोच के तहत भाजपा देश के संविधान को बदलना चाहती है, लेकिन करोड़ों लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए संविधान को बदलने की ताकत किसी में नही है।
संविधान की रक्षा और लोगों की सुरक्षा के लिए राहुल गांधी जी तानाशाही सरकार के खिलाफ लम्बे समय से संसद से सड़क तक लम्बी लड़ाई लड़ रहे है। यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता स्पष्ट खुले आम देश की जनता के सामने भाषण दे रहे थे कि अगर 400 पार हुए तो संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान के बाद भाजपा को समझ चुकी है कि उन्हें अम्बेडकर के खिलाफ बयानबाजी का खामियाजा उठाना पड़ेगा, क्योंकि अम्बेडकर का अपमान पूरे देश का अपमान है।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : महिला ने की सोना तस्करी की ऐसी कोशिश, उड़े सबके होश
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : प्रदूषण से पस्त दिल्ली, एक्यूआई तीसरे दिन भी 450 से ज्यादा
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…
निरंकारी सत्संग भवन में पहुंच श्रद्धालुओं को दिया आर्शीवाद (Jind News) जींद। सतगुरु माता सुदीक्षा…