Instructions will be issued to officers/employees to provide services without hassle:बिना परेशानी सेवाएं देने के लिए अधिकारियों/ कर्मचारियों को जारी होगा हिदायतनामा

0
112

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब सरकार द्वारा नागरिकों को दी जाती आनलाइन सेवाओं में और विस्तार करने की राजस्व मंत्री ब्रहम शंकर जिंपा ने प्रशंसा की है। बता दे कि बीते दिनों ई- गवर्नेंस प्रणाली में पटवारियों को शामिल करके उनकी आनलाइन आईडी बनाई गई है। इसके साथ अब दस्तावेज वेरीफिकेशन संबंधित ज्यादातर सेवाओं का ला•ा लोग घर बैठे ले सकेंगे। यह कदम जाति, रिहायश, बुढापा पेंशन स्कीम और आमदन सर्टीफिकेट सहित अन्य कई सर्टीफिकेट के लिए सत्यापित प्रक्रिया को उचित बनाएगा।

पटवारियों को आनलाइन सिस्टम में शामिल करने के साथ आवेदको को अब अपनी वेरीफिकेशन रिपोर्टों पर मोहर और हस्ताक्षर करवाने के लिए पटवारी के दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार आवेदन- पत्र संचित करवाने पर उसको संबंधित दफ्तर द्वारा संबंधित पटवारी को आनलाइन •ोजा जाएगा जो कि उसको वैरीफाई करेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की बहुत सी नागरिक सेवाएं है जो कि राजस्व वि•ााग के अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा दी जाती है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को यह स•ाी सेवाएं बिना परेशानी एंव बिना •ा्रष्टाचार के मिले।

उन्होंने कहा कि इस उदेश्य की पूर्ति के लिए जल्द ही राजस्व वि•ााग के उच्च अधिकारियों द्वारा फील्ड स्टाफ को एक हिदायतनामा जारी करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि प्रत्येक को यह स्पष्ट हो जाए कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार नागरिकों को निर्विघ्न और आसान ढंग से सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह हिदायतनामा निचले स्तर से ले कर उच्च अधिकारियों तक लागू होगा। उन्होंने कहा कि राजस्व वि•ााग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को लोक समर्थकीय कार्य बिना स्वार्थ के करने के लिए समय -समय पर प्रेरित किया जाता है। इसके बावजूद यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लोगों को तंग परेशान करता है तो ऐसे अधिकारी/ कर्मचारी विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।