मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्कूलों को निर्देश

0
327
Instructions to schools to prevent mosquito-borne diseases
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
मानसून के दौरान डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की बीमारी की रोकथाम और जागरूकता को लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है। जुलाई महीने से स्कूली छात्रों के बीच अलग-अलग गतिविधियां भी आयोजित कराई जाएंगी। परिपत्र में पूरी बाजू के कपड़े पहनने, कक्षा में छात्रों को जागरूकता संदेश देने, परिसर में पानी की टंकी को ढकने, हफ्ते में कूलरों की नियमित सफाई करने, गमलों में नियमित पानी बदलने सहित कई दूसरे निर्देश सभी स्कूल प्रमुखों को दिए गए। स्कूल छात्रों के बीच पोस्टर बनाने, नुक्कड़ नाटक, आदर्श वाक्य लिखने जैसे दूसरी गतिविधियां आयोजित कराने का निर्देश भी दिया गया है। जिससे छात्रों को जागरूक किया जा सके। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जाएंगे।