• बच्चों को लगातार जागरूक करते रहने के निर्देश
  • अभिभावक बच्चों पर निगरानी रखें : उपायुक्त

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

नाबालिक बच्चों को अपने भले बुरे का पता नहीं होता। इस उम्र में गुमराह होने का अंदेशा रहता है। ऐसे में बच्चों को जागरूक करने के लिए स्कूल स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज जिला बाल कल्याण संरक्षण समिति की पाक्षिक बैठक में दिए।

डीसी ने कहा कि जब हम लगातार बच्चों को समझाते रहेंगे तो निश्चित तौर पर उनके मन में इस बात का प्रभाव पड़ेगा। आज समाज में कुछ गिरावट आई है। ऐसे दौर में विभिन्न स्तर पर ऐसे जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है।

अभिभावक बच्चों पर निगरानी रखें : उपायुक्त

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी बच्चों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। कई बार घर का माहौल भी बच्चों को गलत रास्ते पर ले जाने को मजबूर करता है। अभिभावक भी अपने बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें।

डीसी ने बच्चों से भी आह्वान किया कि वे अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें। एक छोटी सी गलती उनके पूरे कैरियर को बर्बाद कर सकती है। गलत कदम के कारण अभिभावकों का विश्वास बच्चों से उठता है और वे भविष्य में उन्हें आगे बढ़ने के लिए इतनी आजादी नहीं दे पाते। ऐसे में बच्चों को कभी भी घर से मिली इस आजादी का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

उन्होंने समिति को निर्देश दिए कि नाबालिग से संबंधित कोर्ट में मामले को बारिकी से देखा जाए। ऐसे बच्चों की बार-बार काउंसलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल अध्यापकों को भी बच्चों को बार बार काउंसिल करना चाहिए।

उपायुक्त ने सभी होटल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां ठहरने वाले सभी नागरिकों की पूरी जांच पड़ताल करें। अगर किसी होटल में कोई स्थानीय नाबालिक रुकने के लिए आता है तो उससे अच्छी तरह से रुकने का कारण पूछा जाए। संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। अगर वह जानबूझकर इस गलत कार्य में संलिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह हम सबका नैतिक दायित्व बनता है कि बच्चे किसी भी गलत संगत में ना पड़ें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक ताना-बाना तथा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि पूरा समाज इस बात पर विचार करें।

इस बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में जिला बाल संरक्षण अधिकारी संदीप सिंह, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य राजेश गोयल, चेतन देव, ममता शर्मा व कुमुदनी श्रीवास्तव मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : 23 तक करवा सकते हैं ट्रैक्टर पर अनुदान के लिए राशि जमा : इंजीनियर डीएस यादव

ये भी पढ़ें :नारनौल ब्रांच में बहेगा 200 क्यूसिक अधिक पानी

ये भी पढ़ें :डॉक्टर की ट्रेनिंग कर रहे युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप में किया मैसेज, भाई मुझे माफ़ कर दो ,और कर ली आत्महत्या

Connect With Us: Twitter Facebook