गुरदासपुर : सरबत सेहत बीमा योजना के कार्ड बनाने में तेजी लाने की हिदायत

0
416
गगन बावा, गुरदासपुर:
सरबत सेहत बीमा योजना के लाभपात्रियों के कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए पीएचसी दोरांगला में सीनियर मेडिकल अफसर डा. कमल किशोर की अध्यक्षता में पंचायत विभाग, खुराक सप्लाई विभाग की साझा बैठक हुई। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को लाभपात्रियों के कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। आयुष्मान कार्ड के तहत लाभपात्री पांच लाख रुपए तक इलाज करा सकते हैं। सभी सरकारी अस्पतालों के साथ सरकार ने कई निजी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा दी है। लोगों को योजना का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेना चाहिए।