•Instructions to cancel Bhana’s parole till the completion of the election process:•ााना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया के मुक्कमल होने तक रद्द करने के निर्देश

0
109

चंडीगढ़(आज समाज)। •ाारत निर्वाचन आयोग ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के मद्देनजर दलजीत सिंह •ााना की पैरोल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक रद्द करने का निर्देश दिया है। •ााना की पैरोल रद्द करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने •ाी आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत करवा दिया है। चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर पश्चिम की उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह •ााना की पैरोल रद्द कर दी जाए।