- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार गैस इत्यादि का कनेक्शन अपने औद्योगिक संस्थानों में लगवा लें
Aaj Samaj (आज समाज),Instructions Issued By Pollution Control Board,पानीपत : उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न औद्योगिक संगठनों से बातचीत करते हुए उनसे अपील की कि वे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार गैस इत्यादि का कनेक्शन अपने औद्योगिक संस्थानों में लगवा लें, क्योंकि 30 सितम्बर के बाद जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ड्यूल–फ्यूल किट और आरसी ईडी किट स्वीकृत है। इसे भी अपनी औद्योगिक संस्थान में लगवाया जा सकता है। फॉर प्लस का जनरेटर भी इसके लिए अधिकृत रहेगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया का विगत में हुई बैठक में औद्योगिक संगठनों की बात को प्रमुखता के साथ रखने के लिए धन्यवाद भी किया।
प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर इन्हें सिरे भी चढ़ाएं
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि पानीपत के सभी औद्योगिक संगठनों ने पानीपत शहर के विकास के लिए सदा योगदान दिया है। इसलिए सभी औद्योगिक संगठन शहर के विकास के लिए भविष्य में भी अच्छी योजनाएं बनाकर लाएं और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर इन्हें सिरे भी चढ़ाएं। हरियाणा एनवायरमेंट मैनेजमेंट सोसायटी के प्रधान भीम राणा ने भी सभी से अपील की कि सभी औद्योगिक संगठन अपने संस्थानों में सीएनजी, पीएनजी, या अन्य अधिकृत किट लगवाने के लिए अभी से ही संबंधित कंपनियों में को आर्डर कर दें क्योंकि अभी समय कम है और समय रहते उक्त किट या जैनसैट उपलब्ध हो सकेंगे। क्योंकि 30 सितंबर के बाद जनरेटर लगाने पर पाबंदी लगाई गई है। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, पानीपत डायर एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजीव गुप्ता, सरदार प्रीतम, एचएस धामु इत्यादि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 25 September 2023 : आज इन राशिवालों पर होगी भगवान की विशेष कृपा, जाने अपना पूरा दैनिक राशिफल
यह भी पढ़े : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा