प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी, थाना प्रबंधक चौकी, इंचार्ज अपराध यूनिटस के इंचार्जाें को त्योहार के लिए कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा किसी भी अप्रिय घटना व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी व व्यापक स्तर पर पुलिस प्रबंध किए गए हैं। ताकि जिला के वासी सामाजिक समरसता के इस त्यौहार को पूरे उत्साह और खुशी के साथ मना सकें।
60 पुलिस की गाड़ियों को नियुक्त किया
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के द्वारा भीड़-भाड़ वाली जगहों, सार्वजनिक स्थानों,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के स्थल पर कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण जिले में व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। वही भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की एसएचओ मोबाइल, पीसीआर, महिला पीसीआर, दुर्गा शक्ति मोबाइल, डायल 112, मोटरसाइकिल राईडर सहित करीब 60 पुलिस की गाड़ियों को नियुक्त किया गया है। यह सभी पेट्रोलिंग टीम अपने-अपने थाना क्षेत्र व चौकी के क्षेत्र में लगातार गश्त कर के कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे।
कानून व्यवस्था बनाए रखें
जिला में सुरक्षा को देखते हुए वाहनों की गहनता से चेकिंग के लिए जिला में पुलिस नाके लगाए गए हैं। त्योहार के समय भारी वाहनों व यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर में यातायात नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा त्योहारों पर बाजारों में आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संपूर्ण जिला में पैदल गश्त लगाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस के सभी प्रबंधक थाना वह चौकी इंचार्ज को धनतेरस व दीपावली को देखते हुए अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करके व ड्यूटी लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। वहीं संदिग्ध वह सामाजिक व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जिला वासियों से अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस को सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त पुलिस विभाग व जिला के नागरिकों को धनतेरस व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली
ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां