Instructions given to speed up preparations for election process: चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों को तेज करने के दिए निर्देश

0
341

शिमला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने बुधवार को कांगड़ा और सिरमौर के उपायुक्तों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस दौरान देवेश कुमार ने उन्हें कांगड़ा और पच्छाद में हो रहे विधानसभा उप-चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां को गति प्रदान करने और पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।
देवेश कुमार ने इन उप चुनावों को सुचारू रूप से करवाने के दृष्टिगत आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की निगरानी करने के अतिरिक्त हथियारों के जमा करवाने, नकदी व अवैध शराब आदि को जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस को दोनों जिलों की सीमाओं के अतिरिक्त इन जिलों की बाहरी राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर नाके लगाने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए, ताकि बाहरी क्षेत्रों से अवैध रूप से आने वाली नकदी तथा शराब पर निगरानी रखी जा सके। बाद में, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आयकर विभाग के नोडल अधिकारी के साथ भी एक बैठक की और उप-चुनावों के दौरान नकदी की जब्ती से संबंधित मामलों की दैनिक रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन कार्यालय शिमला को भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रूपाली ठाकुर, दलीप नेगी और सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरबंस धीमान के अतिरिक्त हिमाचल निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।