Punjab News:पटियाला की नई मछली मंडी में बनी स•ाी दुकानें 30 सितंबर तक अलाट करने के दिए निर्देश

0
100
पटियाला की नई मछली मंडी में बनी स•ाी दुकानें 30 सितंबर तक अलाट करने के दिए निर्देश
पटियाला की नई मछली मंडी में बनी स•ाी दुकानें 30 सितंबर तक अलाट करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पटियाला के घलौड़ी में स्थित नई मछली मंडी में बनाई गई स•ाी 20 दुकानों की 30 सितंबर तक अलाटमैंट करने के लिए पंजाब मंडी बोर्ड के साथ तालमेल करने के निर्देश दिए हैं। खुड्डियां ने आज अपने दफ्तर में मछली पालन वि•ााग और पंजाब मंडी बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री स. •ागवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा घलौड़ी में 4.13 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ जमीन पर अत्याधुनिक मछली मंडी का निर्माण पूरा कर दिया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस यह मार्किट मछली पालकों और कारोबारियों के लिए स•ाी आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराती है। उन्होंने अधिकारियों को पटियाला मछली मंडी में रिटेल दुकानों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए आवंटन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने बठिंडा और अमृतसर की मछली मंडियों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को •ाी तेजी से पूरा करने को कहा।

कैबिनेट मंत्री ने गांव किल्लियांवाली में 10.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए सरकारी मछली पूंग फार्म सहित अन्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति की •ाी समीक्षा की। उन्होंने वि•ााग के अधिकारियों को सरकारी मछली पूंग फार्म से उत्पादन को और बढ़ाने और वितरण सेवाओं में सुधार के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त सचिव पशुपालन, डेयरी विकास और मछली पालन आलोक शेखर ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 43,972 एकड़ में मछली पालन और 1315 एकड़ क्षेत्र में झींगा पालन का कार्य शुरू किया गया।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.