नीरज कौशिक,महेंद्रगढ़:
जिले में बिना नंबर प्लेट या फिर नियमों के विरूद्ध नंबर प्लेट लगवाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी। पहले पुलिस द्वारा चालकों को अपने वाहनों पर नियमानुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट व यातायात के अन्य नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया जाएगा, इसके बाद नियमों की उल्लंघना पाए जाने पर पुलिस द्वारा संबंधित वाहनों के चालान काटे जाएंगे।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने महेंद्रगढ़ में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए महेंद्रगढ़ ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की मीटिंग ली और मीटिंग में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उसके बाद यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे वाहनों की चेकिग की जाएगी तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए जाएंगे। इसके अलावा बिना निर्धारित पैटर्न या नियमों के विरूद्ध लगी नंबर प्लेटों वाले वाहनों के भी चालान किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर
ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए