हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

0
308
Institute will give pucca house to Thavar
Institute will give pucca house to Thavar
  • हर घर खुशियों की दीपावली

आज समाज डिजिटल, उदयपुर:
नारायण सेवा संस्थान की ओर से आदिवासी अंचल में ’ हर घर खुशियों की दीपावली ‘ कार्यक्रम के तहत गिर्वा तहसील की काया पंचायत के सुरफलाया गांव में थावर मीणा के परिवार को मिठाई, दीपक, राशन, वस्त्र, पटाखे आदि प्रदान किए गए।

थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया 6 पुत्रियों का पिता थावर मजदूरी कर परिवार का पोषण करता है। यह बड़ा परिवार कच्चे और जीर्ण-शीर्ण मकान में रहता है। संस्थान ने इसके लिए पक्का मकान बनाने का निर्णय किया है, जिसका कार्य जल्दी ही शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम