नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम पर आज हमलावर हुए। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह देश की तमाम समस्याओं को दर किनार कर केवल पीआर मेंलगे हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विराट कोहली, मिलिंद सोमन सहित कई खिलाड़ियों केसाथ वीडियो चैट की। इस पर राहुल गांधी ने निशाना साधा। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री किसानों और मजदूरों की बात करने के बजाए, पीआर में लगे हुए हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर छपी एक खबर को ट्वीट किया और उसके माध्यम से पीएम पर निशाना साधा। पीएम मोदी पर छपी खबर की हेडलाइन थी ‘फिट इंडिया डायलॉग: विराट से बोले पीएम- आपके कारण दिल्ली के छोले-भटूरे का हुआ होगा नुकसान।’ इस खबर की फोटो पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ”मोदी सरकार की प्राथमिकताएं- किसान और मजदूरों से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के बजाए, ढफ में लगे हैं।’ गौरतलब है कि राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। उन्हों चीन मुद्दा, देश में बेरोजगारी, कोरोना के दौरान हुई मजूदरों को परेशानी, देश के आर्थिक हालातों को लेकर पीएम से बराबर सवाल किए हैं। बता दें कि कृषि बिलों को किसानों का विरोध जारी है। हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने सड़क पर उतरकर सरकार से बिलों को वापस लेने की मांग की है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्ष के दलों का भी समर्थन मिल रहा है।
मोदी सरकार की प्राथमिकताएँ-
किसान और मज़दूरों से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान निकालने के बजाए, PR में लगे हैं। pic.twitter.com/daOrLzuANm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 24, 2020