Instead of keeping watch over a girl like me, the ministry should do more urgent work – Iltija Mufti: मेरे जैसी लड़की पर नजर रखने की बजाए मंत्रालय को और जरूरी काम करने चाहिए-इल्तिजा मुफ्ती

0
216

जम्मू। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के समय केंद्र सरकार ने अशांति की आशंका को देखते हुए कुछ नेताओं को नजरबंद किया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सुरक्षा एजेंसी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इल्तिजा ने गृहमंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों को नसीहत दे डाली। इल्तिजा ने अपनी सुरक्षा में लगी एजेंसियों के लिए कहा कि गृहमंत्रालय को मेरे जैसी लड़कियों पर नजर रखने की बजाय अपने संसाधनों को ज्यादा जरूरी कामों में लगाना चाहिए। इससे टैक्स देने वाले लोगों के पैसों का सदुपयोग होगा। इल्तिजा ने एसएसजी, आईबी और सीआईडी जैसी एजेंसियों पर आरोप लगाया कि वह उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहीं हैं। इल्तिजा ने ट्वीट कर अपने साथ हो रही इस समस्या के बारे में बताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मेरे साथ हाथापाई और मुझे गैरकानूनी तरीके से नजरबंद किए जाने के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने वाली एसएसजी मेरा उत्पीड़न कर रही है। सुरक्षा के नाम पर मेरी आजादी को कुचला नहीं जा सकता। हाल ही में पकड़े गए जेके पुलिस के डीएसपी का उदाहरण देते हुए इल्तिजा ने कहा कि मैं इन लोगों के बिना ही सुरक्षित हूं।