अब इंस्टाग्राम यूजर्स अपने दोस्तों के साथ एक प्राइवेट और कस्टमाइज्ड रील्स फीड कर सकते हैं शेयर
Instagram (आज समाज) नई दिल्ली: इंस्टाग्राम यूजर्स अब अपने दोस्तों के साथ एक प्राइवेट और कस्टमाइज्ड रील्स फीड शेयर कर सकते हैं। इसके लिए इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ब्लेंड लांच किया है। इंस्टाग्राम का कहना है कि यह फीचर बिल्कुल डायरेक्ट मैसेज की तरह निजी है। यूजर अपने किसी दोस्त को ब्लेंड में इनवाइट कर सकते हैं।

जैसे ही आपका दोस्त इस इनवाइट को स्वीकार करता है, इंस्टाग्राम का एल्गोरिद्म आप दोनों के लिए खास Reels सजेस्ट करने लगता है। यह सुझाव पूरी तरह से पर्सनलाइज्ड होते हैं, यानी आपके और आपके दोस्त की इंस्टाग्राम एक्टिविटी के आधार पर ही रील्स की लिस्ट तैयार होती है।

इनवाइट-ओनली सुविधा

इंस्टाग्राम का यह ब्लेंड फीचर एक इनवाइट-ओनली सुविधा है। इसका मतलब है कि इसमें शामिल होने के लिए आपको किसी दोस्त से इनविटेशन भेजना या प्राप्त करना होगा। जैसे ही दोनों यूजर इस ब्लेंड में शामिल होते हैं, कोई भी रील जब डायरेक्ट मैसेज के जरिए साझा की जाती है, तो वह ब्लेंड फीड में अपने-आप अपडेट हो जाती है। ब्लेंड में हर रील के साथ यह भी बताया जाएगा कि यह रील किसके लिए सजेस्ट की गई है। यूजर रील्स देखते समय नीचे दिए गए मैसेज बार से चैट कर सकते हैं या सीधे इमोजी के साथ रिएक्ट भी कर सकते हैं।