आज समाज डिजिटल, पानीपत:
- बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी विभाग ने प्रवेश उत्सव मनाया
पानीपत इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (पाइट) में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए 21 दिवसीय प्रेरणात्मक ‘उड़ान’ स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ। एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटी विभाग ने संयोजक की भूमिका निभाई। पाइट के चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, विभाग अध्यक्ष डॉ. विनय खत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्र जीवन में अनुशासन का बेहद महत्व
राकेश तायल ने कहा कि प्रथम वर्ष के छात्रों को शुरुआत से ही इनोवेशन के लिए जुट जाना चाहिए। पाइट ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में लगातार पुरस्कार जीते हैं। इन सभी के पीछे प्रथम वर्ष की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जब तक आउट ऑफ द बॉक्स नहीं सोचेंगे, तब तक आगे नहीं बढ़ सकेंगे। सचिव सुरेश तायल ने कहा कि शिक्षा के लिए आपको जो सुविधा चाहिए, वो पाइट देने को तैयार है। स्टार्टअप करना चाहते हैं तो उसके लिए आइडिया लैब है। डीन डॉ.जेएस सैनी ने कहा कि अपने अंदर सुनने की क्षमता विकसित करेंगे। जितना ज्यादा सुनेंगे, उतना ज्यादा हासिल करेंगे। कन्वीनर डॉ.विनय खत्री ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का बेहद महत्व है। आज का सीखा हुआ अनुशासन, जीवनभर सफलता की राह खोलता जाता है। एआइसीटीई की गाइडलाइंस अनुसार ही कार्यक्रम हुआ। को कन्वीनर तमन्ना सेठी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के विजेताओं को मंच से सम्मानित किया गया।
सूर्या सेशन में कामयाबी की राह दिखाई
बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए सूर्या सेशन भी आयोजित किया गया। मोटीवेशनल स्पीकर सूर्य नारायण बहादुर ने छात्रों को छोटी-छोटी बातों से समझाया कि किस तरह हम अपना प्रभाव जमा सकते हैं। अपना परिचय किस तरह दिया जाना चाहिए। लक्ष्य को किस तरह हासिल करें। खेल-खेल में मैनेजमेंट के गुर भी सिखाए। उन्होंने समझाया कि जीवन में किस तरह की स्किल की जरूरत हैं। इनकी मदद से कामयाबी हासिल की जा सकती है।
ये भी पढ़ें : सिंचाई घोटाले में 2 पूर्व मंत्रियों और 3 अफसरों के खिलाफ लुकआउट नोटिस
ये भी पढ़ें : मंडियां बंद रख आढ़तियों ने दिखाया आक्रामक रुख, कृषि मंत्री ने बुलाया
ये भी पढ़ें : आईबी कॉलेज में प्री-प्लेसमेंट वेबीनार का हुआ आयोजन