Navodaya Entrance Exam की तैयारी के लिए किया प्रेरित

0
530
Navodaya Entrance Exam

आज समाज डिजिटल, पठानकोट:

Navodaya Entrance Exam : उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर के दिशा-निदेर्शों तहत बीपीईओ कार्यालय पठानकोट-2 में बीपीईओ नरेश पनियाड़ द्वारा ब्लाक के सैंटर हैड टीचर्स के साथ मीटिंग्स की गई।

स्मार्ट स्कूल मिशन को करें तेज (Navodaya Entrance Exam)

मीटिंग के दौरान सरकारी स्कूलों की नुहार बदलने के लिए विभाग की तरफ से चलाए गए स्मार्ट स्कूल मिशन को और तेज करने, दिसंबर टर्म-1 के पेपर्स तथा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विचार विमर्श किया गया। मीटिंग को संबोधन करते हुए बीपीईओ नरेश पनियाड़ ने कहा कि पंजाब के अध्यापकों ने बहुत ही मेहनत के साथ स्कूलों की नुहार को बदला है और विभाग की तरफ से निश्चित किये गए स्मार्ट स्कूल पैरामीटर को विभाग, गांवों के पंचों सरपंचों और वरिष्ठ सज्जनों के सहयोग के साथ प्राप्त किया है। (Navodaya Entrance Exam)

अध्यापकों की हौसला अफजाई की (Navodaya Entrance Exam)

उन्होंने अध्यापकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों के स्मार्ट बनने के साथ सरकारी स्कूलों में व्यापक सुधार हुए हैं और शिक्षा सहूलतों में भी विस्तार हुआ है। उन्होंने इस मौके समूह स्कूल मुखिया से अपील की कि शिक्षा विभाग की तरफ से निश्चित किये गए स्मार्ट स्कूल एजंडे के पैरामीटर को मेनटेन किया जाये। उन्होंने बताया कि स्मार्ट स्कूल पैरामीटर समिति द्वारा फैसला किया गया है कि हर स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाना है।

इस संबंधी ब्लाक के सभी स्कूल मुखियों को मोटीवेट किया जायेगा। स्मार्ट स्कूल पैरामीटर स्टेज -2 में स्कूल में स्मार्ट बाला वर्क, कैमरे, ब्यूटीफिकेशन आफ स्कूल गेट, हर क्लास में लैक्चर स्टैंड, एजुकेशनल पार्क आदि के रख रखाव संबंधी कार्य किया जाये। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि पांचवी कक्षा में पढ़ते बच्चों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाई जाए।

इसके साथ ही उन्होंने स्कूल मुखियों से अपील की कि वह विभाग के फेसबुक्क पेज और रोजाना की एक्टिविटी को जरूर देखें और लाईक करने के साथ शेयर भी करे। इस के आलावा उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुख शिक्षा विभाग की प्राप्तियों को सोशल और प्रिंट मीडिया के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। (Navodaya Entrance Exam)

Also Read : State Award to Divyangjan Teacher of Barnala बरनाला के दिव्यांगजन अध्यापक को स्टेट अवार्ड

Connect With Us: Twitter Facebook