रक्तदान के क्षेत्र में शुरू की गई पहल को जिले के 300 से अधिक गांव में पहुंचा कर एक उदाहरण पेश किया है : डीसी

0
370
Inspired to donate blood: Dr. Jai Krishna Abhir
Inspired to donate blood: Dr. Jai Krishna Abhir
  • रेडक्रॉस की टीम ने रक्तदान के क्षेत्र में फैली भ्रांतियों को दूर कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया : डॉ. जय कृष्ण आभीर

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के सांझा प्रयास से रक्तदान के क्षेत्र में शुरू की गई पहल के तहत सामाजिक संगठनों द्वारा मात्र 1 वर्ष में रक्तदान की मुहिम को जिले के 300 से अधिक गांव में पहुंचा कर एक उदाहरण पेश किया है।

आज से 2 साल पहले तक जहां रक्त की कमी रक्त कोष में देखने को मिलती थी वहीं दूसरी ओर आज किए गए सांझा प्रयास से रक्त कोष पूरे साल भर आ रहा है। यही कारण है कि आज रक्त कोष रक्त से भरा है और 500 से अधिक रक्तदाता फरवरी और मार्च माह में रक्तदान के लिए पंक्ति में खड़े हैं। यह तभी संभव हो पाया है जब रेडक्रॉस सोसाइटी की टीम ने और उसके प्रयास में रक्तदान के क्षेत्र में फैली भ्रांतियों को दूर किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

रक्तदान के लिए प्रेरित किया : डॉ. जय कृष्ण आभीर

यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में रक्तदान के क्षेत्र में एक अनूठी पहल शुरू की गई है जिसके तहत सामाजिक संगठनों को धार्मिक संगठनों को और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक ही छत के नीचे लाकर जिला प्रशासन द्वारा इन संगठनों को रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जोड़ा गया है और मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं को लेकर रक्तदान के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए बीड़ा उठाया गया है जिसके चलते आज जिला महेंद्रगढ़ में सरकारी रक्त कोष में रक्त की कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिला के सैकड़ों युवा रक्तदाता गुरुग्राम, जयपुर, कोटपुतली सहित अन्य अस्पतालों में जाकर भी अपना रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचा रहे हैं। यह सबसे बड़ी सेवा है जिससे इंसान का जीवन तो बचता ही है साथ ही साथ रक्तदान करने वाले को भी खुशी मिलती है।

रेडक्रॉस सोसाइटी में रक्तदान के लिए विशेष कक्ष बनाया गया

उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी रक्त दाताओं की सूची और सामाजिक संगठनों की सूची कंप्यूटराइज करने जा रही है और रक्त दाताओं को और रक्तदान शिविर लगाने वाली इकाइयों को समय-समय पर सम्मानित करने के लिए भी कार्यक्रम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब रक्त लेने वाले को और रक्त देने वाले को जिले में रक्त के लिए कहीं दूरदराज के क्षेत्र में जाना नहीं पड़ेगा एक ही छत के नीचे यह सेवा मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी में रक्तदान के लिए विशेष कक्ष बनाया गया है जिसमें आधुनिक चेयर लगाई गई है। यह कक्ष सभी संस्थानों के लिए रक्तदान हेतु निशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में रक्त की कमी ना रहे। सामाजिक संगठनों से तालमेल रहे इसके लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव श्यामसुंदर को जिम्मेदारी दी गई है जो रक्त कोष प्रभारी एवं सिविल सर्जन से मिलकर जिले में रक्तदान सेवाओं को गांव गांव तक भी पहुंचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : एमबीबीएस छात्रों द्वारा उत्पीड़ित करने वाले मामले में गठित की गई जांच कमेटी

ये भी पढ़ें : सेफ्टी एंड सिक्योरिटी प्रशिक्षण में 270 जेबीटी व टीजीटी अध्यापकों को किया प्रशिक्षित

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook