मनोज वर्मा, कैथल:
स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल के प्रांगण में प्राध्यापिका, राजनीति शास्त्र, मोनिका के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा युवा संसद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाइट कैथल से राजकुमार एवं रतन सिंह कार्यक्रम अवलोकन के लिए उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने ड्रेस कोड में संसद की कार्यवाही का एक सजीव एवं जीता- जागता चित्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय में पधारे अतिरिक्त न्यायधीश जींद सुभाष सरोए ने भी बैठकर गहरी रुचि से देखा।
बच्चे आसमान की बुलंदियां को छू सके
कार्यक्रम में साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ प्रद्युम्न भल्ला भी उपस्थित रहे। प्राचार्य रविंद्र शर्मा ने कहा कि वे बच्चों की प्रतिभा को देखकर अभिभूत हैं और अगर इन्हें सलीके से तराशा जाए तो यह बच्चे आसमान की बुलंदियां छू सकते हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने प्राध्यापिका मोनिका के प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम काफी समय चला और बच्चों ने पूरी कार्यवाही को सबके सामने रखा। उल्लेखनीय है कि इसमें शपथ ग्रहण, सत्ता पक्ष, विपक्ष, अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं की भूमिका बच्चों ने ही अदा की और अपनी भूमिकाओं से सुंदर ढंग से न्याय किया।
ये भी पढ़ें : उपायुक्त के आश्वासन पर किसानों ने किया धरना स्थगित
ये भी पढ़ें : सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न करना बंद करे: सुजान मालड़ा