इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 120 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी किट की वितरित : चेयरमैन रामनिवास गर्ग: Inspire Humanity Charitable Trust

0
400
Inspire Humanity Charitable Trust
Inspire Humanity Charitable Trust

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Inspire Humanity Charitable Trust: इंस्पायर हयुमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट यमुनानगर द्वारा गांव लापरां के सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

Read Also: 118.31 लाख से होगा आठ पार्कों का विकास व सुंदरीकरण, नारियल फोड़ विधायक व मेयर ने किया शुभारंभ : Development And Beautification Of Parks

शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो भावी पीढ़ी को सशक्त बनाता है (Inspire Humanity Charitable Trust)

चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने टीम इंस्पायरर ह्यूमैनिटी की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमारे देश की भावी पीढ़ी को सशक्त बनाता है और देश की तरक्की में यह एक उल्लेखनीय योगदान है। यह शिक्षा में सहयोग ही देश को सशक्त करेगा। जिस देश के बच्चे सशक्त होंगे वही देश हर फील्ड में अपना परचम लहरा पाएगा। और मुझे खुशी है यह पहल देखकर कि आज के युवा हमारे देश की भावी पीढ़ी के लिए यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहां की चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी (Chairman Ram Niwas Garg)

चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहां की इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट बच्चों की शिक्षा के लिए जो यह कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय हैं। मैं आशा करता हूं कि इंस्पायर ह्यूमैनिटी चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहेगी। संस्था से सन्नी गोयल व अमित अग्रवाल ने कहा की रामनिवास गर्ग का यहां आने के लिए हम बहुत-बहुत स्वागत करते हैं और उन्हें यह विश्वास दिलाते हैं की हम समाज और देश के उत्थान के लिए समय-समय पर ऐसे कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर ये सभी समाजसेवी सहकर्मी उपस्थित रहे (Inspire Humanity Charitable Trust)

इस मौके पर समाजसेवी कपिल मनीष गर्ग,सनी गोयल ,अमित अग्रवाल ,शम्मी गुप्ता, मोहित गोयल,हरीश गांधी,अतुल बिंदल,हरजिंदर सिंह,विकास ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।

Read Also:  सतीश चोपाल समेत 11 बने यमुनानगर व्यापार कल्याण बोर्ड के मेंबर: Yamunanagar Welfare Board Member

Read Also: आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को कनाडा से एनआरआई हर साल देगा पांच लाख रूपए स्कॉलरशिप, ताकि अच्छी तामिल लेकर देश का करें नाम रोशन: NRI Will Give Scholarship Of Five Lakh Rupees To Students

Connect With Us : Twitter Facebook