इंस्पेक्टर विकास कुमार पदोन्नत होकर बने डीएसपी

0
207
Inspector Vikas Kumar got promoted and became DSP
  • पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इंस्पेक्टर विकास कुमार को डीएसपी पद पर पदोन्नत होने पर अपने कार्यालय में दी शुभकामनाएं

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : हरियाणा सरकार द्वारा सोमवार को 41 इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत सूची में इंस्पेक्टर विकास का नाम भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मंगलवार को इंस्पेक्टर विकास को डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर उनके कंधों पर स्टार लगाकर शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इंस्पेक्टर विकास ने अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाया है। पदोन्नत होने पर विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ गई है। उन्हें पुरा भरोसा हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियों का उचित प्रकार से निर्वाहन करते हुए हर कसोटी पर खरा उतरेंगे। इसी के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय ने डीएसपी विकास को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।