Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : हत्या को प्राकृतिक मौत में तब्दील करने के आरोपी इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चांदनी बाग थाने के तत्कालीन एस.एच.ओ. व एस.आई के खिलाफ थाने में ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के अलावा अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद से ही एसएचओ को पुलिस तलाश रही थी, आरोपी कर्मबीर सिंह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। बुधवार देर रात पुलिस की सीआईए-1 की टीम को एस.एच.ओ. को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। इस मामले में शामिल ए.एस.आई. सतीश अभी फरार है। जिसकी धरपकड़ में पुलिस की टीमें में जुटी हुई है। मामले में डीएसपी नरेंद्र कादियान बताया कि पूछताछ के दौरान कर्मबीर ने कुबूल किया है कि उसे आरिफ की हत्या होने की बात पता थी। आरोपियों से मिलीभगत कर पैसों के लालच में उसने मामले को रफा दफा कर दिया था। वहीं उसने सूबूतों के तौर पर पेश किए गए सी.सी.टी.वी. व प्रत्यक्ष दर्शी की बात को भी मानने से इंकार कर दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पसलियां टूटने की बात सामने आई थी। इसे भी दरकिनार कर दिया गया था। वहीं इस मामले में पैसे दलाल के पास ही थे। आरोपी इंस्पेक्टर कर्मबीर को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

एक नजर मामले पर

भारत नगर निवासी आरिफ कबाड़ी का काम करता था। वह 18 दिसम्बर 2023 को अपने एक दोस्त राजू के साथ प्रेमी ढाबा पर खाना खाने गया हुआ था। वहां वेटर चौटाला के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। वेटर चौटाला ने अपने साथियों के साथ मिलकर आरिफ को बुरी तरह से पीट दिया और उसकी पसली टूटने से मौत हो गई। परिजनों ने थाना चांदनी बाग पुलिस को इस मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों से मिलीभगत कर परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा देकर शांत कर दिया। बाद में परिजनों ने इस मामले को लेकर एस.पी. को शिकायत कर दी। एस.पी. अजीत सिंह शेखावत ने ए.एस.पी. मयंक मिश्रा से मामले की जांच कराई। जांच में दोषी पाए जाने पर ए.एस.पी. के आदेश पर आरिफ के मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया गया। वहीं जांच के बाद सीआईए-वन ने मुख्य आरोपी चौटाला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं थाना चांदनी बाग में ही पुलिस ने 12 जनवरी को एक अन्य मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें थाना चांदनी बाग के प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मबीर जांच अधिकारी सतीश व 4 दलालों के नाम मुकदमा दर्ज किए गए।

 

Connect With Us: Twitter Facebook