आज समाज डिजिटल,सतनाली:
नैक पीयर टीम द्वारा स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में दो दिन तक महाविद्यालय में करवाई जा रही गतिविधियों व क्रियाकलापों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अंतिम दिन टीम सदस्यों द्वारा महाविद्यालय के वित्त विभाग की गतिविधियों व रिकॉर्ड की जांच की तथा आवश्यक सुधार करने बारे सुझाव दिए। इस दौरान नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. आशीष द्वारा गत पांच वर्ष का महाविद्यालय का एकीकृत रिकॉर्ड टीम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। नैक टीम ने महाविद्यालय के हर विभाग की गतिविधि का बारीकी से जायजा लिया तथा अपनी रिपोर्ट तैयार की। निरीक्षण के पश्चात नैक टीम द्वारा महाविद्यालय स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
नैक टीम प्रभारी डा. मोहम्मद बशीर ने साझा किए शिक्षकों के साथ अनुभव
नैक टीम प्रभारी डा. मोहम्मद बशीर ने निरीक्षण रिपोर्ट महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुधीर लांबा के समक्ष प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों के साथ अनुभव साझा किए। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा दुरूस्त करने बारे सुझाव दिए। महाविद्यालय प्राचार्य डा. सुधीर लांबा ने नैक टीम सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि टीम द्वारा जो भी सुझाव दिए गए है उन पर जल्द ही अमल करते हुए महाविद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
मौके पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुधीर लांबा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह शेखावत, श्वेता, इतिहास विभागाध्यक्ष अजीत सिंह, राजनीतिक विज्ञान विभाग से डॉ. मनीषा, अमित सांगवान, भूगोल से डॉ. हरिओम, संजय कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, राहुल, अंग्रेजी से डा. जरनैल सिंह, डा. नीलम, केमिस्ट्री से डा. श्रीभगवान, डा. सुमन, पिंकी, विपिन, फिजिक्स से डा. दिनेश, अनिल, डा. सपना, रविशंकर, पूजा, अर्थशास्त्र से डा. कमला, हिंदी से डा. रेखा शेखावत, डा. सुमित, बाबू शेर सिंह, पन्नालाल, संजेश यादव, हरीश, यशपाल, विकास, राजेश, मुकेश, डा. यश सहा. प्रो. बोटनी, डा. विष्णु ज्यूलॉजी, हैड क्लर्क स़ुभम सहित स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।