सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

0
354
Inspection Civil surgeon Dr. Devinder Dhanda
Inspection Civil surgeon Dr. Devinder Dhanda

जगदीश ,नवांशहर:
जिला स्वास्थ्य विभाग, शहीद भगत सिंह नगर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है, जिससे आम लोगों का विश्वास सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर बढ़ा है। इसी क्रम में सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र ढांडा ने आम लोगों को समय पर इमरजेंसी व अन्य स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीती रात नशामुक्ति केंद्र नवांशहर का औचक निरीक्षण किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र ढांडा ने सिविल अस्पताल नवांशहर में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्वयं हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया।

जिला स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर रहा

सिविल सर्जन ने कहा कि आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में और सुधार लाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निरीक्षण कर रहा है ताकि लोग सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि रात में जांच का उद्देश्य मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के मानक की जांच करना और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की प्रक्रियाओं में सुधार करना है। डॉ। ढांडा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सिविल सर्जन ने लोगों से पंजाब सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook