Voter Awareness Campaign : ददलाना गांव में विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया

0
121
Voter Awareness Campaign

Aaj Samaj (आज समाज),Voter Awareness Campaign,पानीपत :  मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एसडीएम पानीपत एवं पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के एआरओ मनदीप कुमार ने शुक्रवार को ददलाना गांव में विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। एसडीएम मनदीप कुमार ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार बनाने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें हमारे वोट का उचित प्रयोग करना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि लोकतंत्र को मजबूत करने को लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग 25 मई को अपना वोट डालने जरूर जायें। सभी मतदाता मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने और मतदान में अपनी भागीदारी सौ प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए अपनी वोट डालने अवश्य जाएं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। एसडीएम मनदीप कुमार ने गांव ददलाना के राजकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र का भी दौरा किया और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

Connect With Us: Twitter Facebook