Inspected Direct Seeding Of Cumin : कृषि अधिकारियों ने खेतों में जीरी की सीधी बिजाई का निरीक्षण किया

0
407
Inspected Direct Seeding Of Cumin
Inspected Direct Seeding Of Cumin

Aaj Samaj (आज समाज),Inspected Direct Seeding Of Cumin, पानीपत : हरियाणा सरकार की दिशानिर्देशों की अनुपालना करते हुए आज मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पानीपत के डाॅ देवेन्द्र कुहाड, उप मण्डल कृषि अधिकारी, पानीपत ने खण्ड मतलौडा के गांव शौदापुर, खुखराना, मतलौडा, वैसर में धान की सीधी बिजाई के खेतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ देवेन्द्र कुहाड, उप मण्डल कृषि अधिकारी, पानीपत ने किसानों को बताया कि धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कृषि विभाग, पानीपत की संयुक्त टीम ने ने खण्ड मतलौडा के गांव वैसर में अटल सेवा केंद्रों पर किसानों के मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण कराए व घर घर जाकर किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उपरोक्त कार्यक्रम में महिला किसानों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि 9 अगस्त तक गांव वैसर के सभी किसानों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करा दिया जाएगा। डाॅ कुहाड ने जिला पानीपत के सभी किसानों से आह्वान किया है कि सभी किसान 100 प्रतिशत मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा में किसान भाईयों को सरकार द्वारा उचित मुआवजा मिल सके। इस मौके पर डॉ बिजेन्द्र जागलान खण्ड कृषि अधिकारी मतलौडा, जगपाल बीटीएम व अन्य किसान भी मौजूद रहे।