इनसो का 20वां स्थापना दिवस रणघोष समारोह होगा ऐतिहासिक : शुभम गुप्ता

0
334
INSO's 20th foundation day ranghosh ceremony will be historic

कहा: जयपुर में आयोजित समारोह में युवाओं व छात्रों का उमड़ेगा जनसैलाब

मनोज वर्मा, कैथल:

इनसो के राष्ट्रीय महासचिव शुभम गुप्ता ने कहा कि आगामी 5 अगस्त को टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के दीप स्मृति ऑडिटोरियम  जयपुर में रणघोष के रूप में मनाए जा रहे इनसो के 20वें स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा और युवाओं व छात्रों का जनसैलाब उमड़ेगा। उन्होंने कहा कि इनसो के स्थापना दिवस समारोह को लेकर प्रदेश के हर वर्ग सहित युवाओं व छात्रों में भारी जोश व खुशी का माहौल बना हुआ है। समारोह के सिलसिले में कार्यकत्र्ताओं, युवाओं, छात्रों को बढ़-चढकऱ भाग लेने का न्यौता देने के बाद यहां बातचीत करते हुए शुभम गुप्ता ने कहा कि इनसो व जजपा के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के कुशल मार्गदर्शन में इनसो समाजहित के कार्यों के साथ छात्रों के हितों की आवाज को बुलंद कर रहा है।

देश व प्रदेश के युवाओं की बुलंद आवाज बन चुके दिग्विजय सिंह चौटाला 

इनसो एक राजनीतिक संगठन के साथ सामाजिक संगठन है, जो सदैव मानवता की सेवा में अपना अहम योगदान देने के साथ छात्रों के हितों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला देश व प्रदेश के युवाओं की बुलंद आवाज बन चुके है, जो युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हंै। शुभम गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कुशल मार्गदर्शन में गठबंधन सरकार की विकासकारी नीतियों का जहां हर वर्ग के लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है। प्रदेश का हर वर्ग उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में जजपा की नीतियों में आस्था व्यक्त कर पार्टी से जुड़ रहा है। शुभम गुप्ता ने कार्यकत्र्ताओं, छात्रों, युवाओं व हर वर्ग के लोगों से इनसो के 20वें स्थापना दिवस पर जयपुर में आयोजित समारोह में बढ़-चढकऱ भाग लेने का आह्वान किया|