INSO Will Protest : लोकल बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड से नहीं हुआ तो करेंगे विरोध प्रदर्शन  : देशवाल

0
148
INSO Will Protest
Aaj Samaj (आज समाज),INSO Will Protest,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने छात्र छात्राओं की रोडवेज बसों की समस्याओं को लेकर रोडवेज टीएम जयवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने बताया कि इनसो लोकल बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड पानीपत से करवाने की मांग को लेकर लगातार जिला प्रशासन और रोडवेज विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी का ध्यान इस समस्या पर नहीं गया और समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है और कॉलेज के छात्र छात्राओं को अपने अपने शिक्षण संस्थानों और विभिन्न कॉलेजों में पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

फैसला छात्र विरोधी

छात्र समय पर कॉलेजों में नहीं पहुंच पा रहे और सुबह-शाम छुट्टी के समय कई-कई घंटे नए बस स्टैंड सिवाह और पुराने बस स्टैंड पर छात्र छात्राएं बसों का इंतजार करते रहते है, लेकिन उन्हें बसें नहीं मिलती वो समय पर अपने घर नहीं पहुंच पा रहे और छात्रों को अतिरिक्त पैसे देकर प्राइवेट साधनों में सफर करके कॉलेज तक जाना पड़ रहा है। यह फैसला छात्र विरोधी है। अब इनसो इसका डटकर विरोध करेगी। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि अब लोकल बसों की मांग को लेकर इनसो प्रत्येक कॉलेज के प्राचार्य से उन कॉलेज के छात्रों को लेकर मुलाकात करेगी कि वो भी इस समस्या को देखते हुए इसका हल करवाए और फिर उसके बाद इनसो प्रत्येक कॉलेज के छात्र छात्राऔ को लेकर विरोध प्रदर्शन की तैयारी करेगा। इस अवसर अमन शर्मा, योगी सिंह, राहुल खर्ब, जितेन्द्र चहल, पंकज भाटिया आदि छात्र मौजूद थे।