Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर तहसीलदार विरेंद्र गिल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के सामने छात्र संघ के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग उठा दी गई है। दिलचस्प बात यह है कि यह मांग इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो)की ओर से उठाई गई।
  • प्रत्यक्ष रूप से हो छात्र संघ चुनाव  इनसो
  • हरियाणा में हो प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव
  • हरियाणा में इस वर्ष हो प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव

इसी वर्ष बहाल हो चुनाव

इनसो छात्र नेताओं ने बताया इनसो ने छात्र संघ चुनाव के विषय पर गंभीरता से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि इनसो ने लंबा संघर्ष करके प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव की बहाली करवाई थी और उस समय सरकार ने विद्यार्थियों से वादा किया था कि प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाएंगे। छात्र नेताओं ने कहा कि कोरोना काल के दौरान काफी समय तक शिक्षण संस्थान प्रभावित रहे लेकिन अब इनसो चुनाव करवाने की मांग सरकार से करती है। छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार को इसी वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव करवाने चाहिए।

इनसो करेगी कॉलेजों में प्रदर्शन

इनसो छात्र नेताओं ने कहा कि चुनाव करवाने की मांग लेकर इनसो जहां सड़क पर प्रदर्शन करेगी तो वहीं इस विषय को लेकर सरकार के नुमाइंदों से भी बातचीत की जाएगी। देशवाल ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विद्यार्थियों का अधिकार है और सरकार को इसी वर्ष नवंबर तक प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाने चाहिए।

सरकार ने प्रत्यक्ष चुनाव का किया था वादा

इनसो छात्र नेताओं ने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव हर वर्ष कराने का सरकार ने 2018 में वादा किया था। इस पर अब तक सरकार ने संज्ञान नहीं लिया है। प्रदेश शेष सभी राजनीतिक व गैर राजनीतिक चुनाव कराए जा रहे हैं। छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किए जा रहे हैं। प्रदेश में 1996 के बाद पहली बार 2018 में छात्र संघ चुनाव कराए गए थे। इसके बाद सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसके बारे में चर्चा तक नहीं की है। इस सत्र की दाखिला प्रक्रिया से पहले छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो दाखिलों के बाद छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया हर राज्य में शुरू कर दी जाती है। इसीलिए छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराए जाएं।

पहले कॉलेज में देंगे ज्ञापन

इनसो छात्र नेताओं ने बताया छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन अब जल्द ही एक दो दिन में पानीपत के प्रत्येक राजकीय और ऐडिड कॉलेजों मै छात्रों के बीच जाकर उनसे प्रत्यक्ष छात्र संघ को लेकर बात करके प्रत्येक कॉलेजों के प्राचार्यो को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नाम ज्ञापन सौंप प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव इसी वर्ष ही बहाल करने की मांग करके अगर फिर भी बहाल ना हुए तो छात्र संगठन प्रत्येक शिक्षण संस्थान में हस्ताक्षर अभियान शुरु करेगा, फ़िर इसके बाद भी चुनाव बहाल ना हुए तो मजबुरन होकर धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। इस अवसर पर इनसो राष्ट्रीय महासचिव गोपाल जांगड़ा, अभय मलिक, कार्तिक जांगड़ा, युवराज, सतीश, आशु सिंह, रोहित मलिक, विजय कुमार, अमरजीत कारद, सोमपाल आदि छात्र मौजूद थे।