आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (INSO submitted a memorandum to the DC in the name of the Chief Minister) एमडीयू कुलपति की अयोग्यता की जांच को लेकर इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने मुख्यमंत्री के नाम डीसी सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा और जल्द जांच की मांग की। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि ऐसे कुलपति जिनकी खुद की डिग्रियां सन्देह के घेरे में है। आज वो कुलपति के पद पर आसीन है। इनसो छात्र संघ मांग करता है कि ऐसे व्यक्ति को बर्खास्त किया जाए। गौरतलब है कि इससे पहले भी इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने आरटीआई द्वारा मांगी जानकारी के आधार पर सबूतों के साथ मदवि कुलपति की डिग्रीयों पर सवाल उठाए थे।
अयोग्य कुलपति को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए
इनसो छात्र नेताओं ने कहा कि अगर ऐसे अयोग्य कुलपति पद पर बने रहेंगे तो शिक्षा व्यवस्था का सुधार नहीं हो पाएगा, बल्कि छात्रों छात्रों का भविष्य खतरे में रहेगा। अगर यूनिवर्सिटी का मुखिया ही अयोग्य है तो वो छात्रों का क्या ज्ञान देंगे और वो न ही यूनिवर्सिटी को पारदर्शिता और अनुशासन से चला सकते। इनसो छात्र संगठन की मांग है कि ऐसे अयोग्य कुलपति को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए, ताकि सब छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। इस मौके पर राष्ट्रीय सह सचिव गोपाल जांगड़ा, अमन सैनी, निशांत, राष्ट्रीय सह सचिव कार्तिक जांगड़ा व दिनेश आदि मौजूद रहे।