आज समाज डिजिटल, पानीपत::
छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने थर्मल पानीपत स्थित जननायक ताऊ देवीलाल के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर ताऊ की प्रतिमा को पानी से नहलाकर अच्छी तरह से साफ सफाई की।

सभी ताऊ की प्रतिमाओं के समक्ष प्रोग्राम

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की इनसो हर वर्ष पार्टी संगठन के आदेश पर हरियाणा के हर जिले में ताऊ की प्रतिमा की साफ सफाई कर फूल माला पहनाती है। और देश के उपप्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के 109वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 25 सितम्बर को सुबह जजपा नेताओं द्वारा थर्मल स्थित ताऊ की प्रतिमा, पानीपत देवीलाल पार्क, इसराना स्थित देवीलाल की प्रतिमा और समालखा में भी ताऊ की प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने को लेकर ड्यूटी लगा दी गई है। सुबह 8 बजे पानीपत की सभी ताऊ की प्रतिमाओं के समक्ष प्रोग्राम आयोजित किए जांएगे। इसके बाद इसराना स्थिति गुरुद्वारा में ब्ल्ड डोनेशन कैम्प जजपा द्वारा लगाया जाएगा जिसको लेकर सभी कार्यकताओं में पूरा जुनून है।

ये भी पढ़ें: पाइट एलुमनी एसोसिएशन के अध्‍यक्ष बने हर्षित कक्‍कड़

ये भी पढ़ें:  विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर गीता इंस्टिट्यूट फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

ये भी पढ़ें:   आर्य कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

 Connect With Us: Twitter Facebook