रोहतक: इनसो प्रदेश अध्यक्ष मिले दिग्विजय से, छात्रों की समस्याओं पर चर्चा

0
740
INSO State President Pradeep Deshwal
INSO State President Pradeep Deshwal

संजीव कुमार, रोहतक:

एमडीयू में नियमों के विरुद्ध हुई भर्तियों व विश्वविद्यालय को कुलपति के कारण हुए करोड़ों रुपए के नुकसान सहित हजारों पेड़ बेचने के मुद्दों को लेकर इनसो छात्र संघ लगातार एमडीयू कुलपति को घेरने पर लगा हुआ है। इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल खुल कर कुलपति राजबीर सिंह पर घोटालों व धांधली के आरोप लगा रहे हैं। जहां एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कुलपति पर खुल कर आरोप लगाने के कारण विवि में माहोल गर्म है वही इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल व इनसो एमडीयू इकाई के पदाधिकारियों ने दिल्ली में दिग्विजय सिंह चौटाला से मुलाकात की है। दिग्विजय चौटाला से हुई इस मुलाकात में एमडीयू के सभी मुद्दों पर खुल कर चर्चा हुई व प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में छात्र समस्याओं पर भी मंथन किया गया। इस बारे में इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने बताया की इनसो छात्र संघ ने हमेशा छात्र हित में संघर्ष किया है। विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानो में भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए इनसो छात्र संघ लगातार प्रयासत है। प्रदीप देशवाल ने बताया की एमडीयू में कोरोना काल में फर्ज़ी तरीके से कुलपति ने अपने चहेतों व प्रभावशाली लोगों को उच्च वेतन पर भर्ती किया है।

इसके लिए न कोई विज्ञापन निकाला व न ही नियमों का पालन हुआ।विश्वविद्यालयों अधिनियम की धारा 9 की अनदेखी करके कानून के विरुद्ध यह भर्तियाँ की गई हैं।इस मामले में इनसो छात्र संघ ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने व सख़्त कार्यवाही की माँग की है।इसके अतिरिक्त 19 हजार से ज्यादा हरे पेड़ काटकर कोड़ियों के भाव बेच दिए गए।जब सुरक्षा कर्मचारियों ने रात को कटे हुए पेड़ों से भरी ट्रेली व ट्रैक्टर को पकड़ लिया था तो उस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बजाय कुलपति ने कुछ दिन बाद उस ट्रैक्टर ट्रेली व कटे हुए पेड़ों को ही गायब करवा दिया। बागवानी विभाग में भी करोड़ों रुपए का गोलमाल हुआ है। इसकी भी उच्च स्तरीय जाँच व सख़्त कार्यवाही की माँग की गई है। प्रदीप देशवाल ने कहा की कुलपति व उसके चहेतों के द्वारा विश्वविद्यालय एवं छात्रों के धन को दोनो हाथों से लुटाया जा रहा है।एक तरफ जहां कच्चे कर्मचारियों को महीनों से वेतन नही मिल रहा वहीं दूसरी तरफ एमडीयू कुलपति की कोठी के सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं।इन सभी मामलों की जांच व कुलपति पर कार्रवाईकी माँग को लेकर इनसो छात्र संघ अब आंदोलन को और तेज करेगा। एमडीयू कुलपति पर कार्यवाही के लिए जल्द ही इनसो छात्र संघ के प्रतिनिधि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारु दत्तात्रेय जी से मुलाकात करेंगे।