मनोज वर्मा, कैथल :
इनसो के जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता इनसो के 19वें स्थापना समारोह की सफलता को लेकर हर गांवों में छात्रों, युवाओं व कार्यकतार्ओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने का निमंत्रण दे रहे है। इसी कड़ी के चलते जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता ने कहा कि इनसो के 19वें स्थापना दिवस समारोह पर 5 अगस्त को रोहतक भी भूमि पर लाखों छात्रों, युवाओं व कार्यकर्ताओं का जनसमूह उमड़ेगा और भीड़ के सभी रिकार्ड तोड़ देगा। इनसो के समारोह को लेकर छात्र, युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों में पर्व जैसा उत्साह है और समारोह में छात्रों सहित युवाओं को कई सौगात मिलेगी। इनसो के स्थापना दिवस समारोह को लेकर जिले के विभिन्न गांवों व शहर में छात्रों, युवाओं व कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए शुभम गुप्ता ने कहा कि इनसो छात्रों व युवाओं का एक परिवार है और परिवार के हितों पर इनसो के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जजपा प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला कभी आंच नहीं आने देंगे। इनसो के गठन के साथ ही पूरे जोर-शोर से प्रदेश भर के छात्रों की समस्याओं को उठाने के साथ उनकी आवाज को दिग्विजय चौटाला ने बुंलद किया और जिसका लाभ आज तक प्रदेश के छात्रों को मिल रहा है और भविष्य में भी छात्रों के कल्याण के लिए इनसो पहले की भांति संघर्ष व मेहनत करती रहेगी। इनसो जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्र व युवा ही देश का भविष्य है और सदैव छात्रों व युवाओं ने सकंट की घड़ी में नि:स्वार्थ भाव से इनसो के बैनर तले मानवता की सेवा की है और करती रहेगी। गुप्ता ने छात्रों व युवाओं से इनसो के 5 अगस्त को रोहतक में होने वाले स्थापना समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।
Chandigarh News: चंडीगढ़। भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डीबीटी-बिल्डर स्कीम के तहत रिसर्च लेबोरेटरी…
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…