INSO Installation Program : 6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला

0
280
जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला कैथल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए।
जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला कैथल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए।
  • कहा : छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करने के लिए सरकार को 5 अगस्त तक का दिया अल्टीमेटम
    दिग्विजय ने कैथल में छात्रों से किया संवाद

Aaj Samaj (आज समाज), INSO Installation Program, मनोज वर्मा,कैथल:
जननायक जनता पार्टी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को कैथल में छात्रों से इनसो स्थापना दिवस व छात्र संघ चुनाव को लेकर संवाद किया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 6 अगस्त को इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर हिसार में होने वाली छात्र हुंकार रैली में विशाल जनसैलाब उमड़ेगा और यह स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा।

उन्होंने इनसो स्थापना दिवस पर छात्रों व इनसो कार्यकर्ताओं को इनसो स्थापना दिवस पर हिसार में पहुंचने का न्योता दिया। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के अब इंतजार की इंतहा हो गई है और सरकार को पांच अगस्त तक का अल्टीमेटम देते हैं कि छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी करे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि पांच अगस्त तक चुनाव का शेड्यूल जारी नहीं हुआ तो सरकार इनसो के प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए तैयार रहे।

इनसो छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आगे रहती है

जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो छात्रों से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव आगे रहती है तथा इनसो का केवल एक ही लक्ष्य है कि गरीब, किसान एवं कमेरे वर्ग के छात्र हितों की आवाज को बुलंद करना। उन्होंने कहा कि इनसो समूचे उत्तर भारत के राज्यों में अपनी मजबूत उपस्थिति साधारण परिवार के युवाओं को एक मंच दे रही है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में कोई भी दिक्कत न आए इसके लिए इनसो विद्यार्थियों की हर संभव मदद करती रहेगी।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अब इंतज़ार की इन्तेहा हो चुकी है और अब इसी वर्ष से हरियाणा में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव बहाल कर स्टूडेंट डेमोक्रेसी को प्रदेश में फिर से स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद देशभर में सभी गतिविधियां पूरी तरह बहाल हो चुकी हैं, अब छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित रखने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा इसके लिए उनका छात्र संगठन इनसो किसी भी तरह के संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा।

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने सभी को इनसो स्थापना दिवस का न्योता देते हुए कहा कि इस बार 6 अगस्त को हिसार में आयोजित इनसो स्थापना दिवस समारोह में छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए प्रदेश के छात्रों की हुंकार देखने को मिलेगी। जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि छात्र हुंकार रैली में सबसे बड़ी हाजिरी कैथल से होगी ।

सैकड़ों की संख्या में इनसो कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे

इस अवसर पर पूर्व विधायक सतिंदर राणा, जिला अध्यक्ष रणदीप कौल, शुभम गुप्ता, रोशन ढांडा,चेयरमैन जिला परिषद दीप मलिक जाखोली, प्रो रणधीर सिंह , धूप सिंह माजरा, प्रीतम कोलेखा, ज्ञान गुज्जर,हल्का अध्यक्ष प्रेम ग्योंग, सुभाष सिसला,अशोक हरिगढ़,राजू पाई ,जगदीश दुब्बल, चंद्रभान दयोरा,बलवान कोटड़ा, बलराज नौच, बलविंदर जसवंती, विजय सैनी, चरण सिंह एडवोकेट, बीरबल दलाल, दर्पण मित्तल, कुलदीप सीवन ,विक्रम मेयोली , राजेश राणा, रमेश मैहला समेत सैकड़ों की संख्या में इनसो कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : कामोत्सर्ग- यानि काया के ममत्व का त्याग : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

यह भी पढ़ें : Green Day Programme : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में ग्रीन डे मनाकर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

Connect With Us: Twitter Facebook