INSO – Help Desks In Colleges : विद्यार्थियों की मदद के लिए इनसो लगा रही कॉलेजों में हेल्प डेस्क 

0
250
INSO - Help Desks In Colleges
INSO - Help Desks In Colleges
Aaj Samaj (आज समाज),INSO – Help Desks In Colleges,पानीपत : छात्रों को दाखिलों के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करने देंगे। उनकी हर समस्या का समाधान इनसो हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जाएगा। यह बात इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने एसडी कॉलेज के गेट पर लगाए हेल्प डेस्क के नए दाखिले के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की सहायता करते हुए कही। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो लगातार कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिला शुरू होने से अब तक पानीपत के प्रत्येक कॉलेज में जाकर छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं को जिला प्रशासन, कॉलेज प्रशासन और हायर एजुकेशन विभाग से लगातार सम्पर्क करके हल करवा रही है और इनसो किसी भी छात्र को किसी भी कॉलेज में समस्या नहीं होने दे रही है।

पास कार्ड या नेटबैंकिग की सुविधा ना होने के कारण हो रही परेशानी 

इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो ने यूजी और पीजी के विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने आ रहे छात्रो की पोर्टल की विभिन्न समस्याओं का हल करवाया और पंजीकरण की तारीख बढवाई और इसके बाद भी लिस्ट लगने के बाद फीस भरने की तारीख बढवाई। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि अब कॉलेजों में लिस्ट लगने के बाद दाखिला लेने आ रहे छात्र छात्राओं को फीस भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि फीस ऑनलाईन भरने का ही सिर्फ पोर्टल पर प्रावधान दिया गया है, जिससे छाञों के पास कार्ड या नेटबैंकिग की सुविधा ना होने के कारण परेशानी हो रही है, इसलिए छात्रों की इस समस्या को देखते हुए कॉलेज मै फीस भरने के लिए ऑफलाइन का प्रावधान किया जाए। इस अवसर पर संदीप तंवर, राकेश शर्मा, पवन कुमार, दीपक आदि छात्र मौजूद रहे।