आज समाज डिजिटल, Rohtak News : कोरोना से प्रभावित हुई छात्रों की शिक्षा के कारण परीक्षाओं में अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर एमडीयू के छात्रों को भी छूट सहित अन्य कई मांगों को लेकर छात्र संगठन इनसो ने एमडीयू में प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित
कोरोना के कारण छात्रों की बाधित हुई शिक्षा
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में युवाओं ने वीसी ऑफिस का घेराव किया और अपनी मांगें यूनिवर्सिटी प्रशासन के समक्ष रखी। प्रदीप देशवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से शैक्षणिक सत्र प्रभावित रहा और यहां तक कि सेमेस्टर का सत्र 90 दिन से भी कम रहा इसलिए छात्रों को परीक्षाओं में छूट की मांग को लेकर इनसो ने प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्रार को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण छात्रों की बाधित हुई शिक्षा को देखते हुए छात्रों को परीक्षा में कोई भी पांच प्रश्न करने का विकल्प दिया जाए। देशवाल ने कहा कि जब हरियाणा प्रदेश की चार यूनिवर्सिटी जिसमें जीजेयू हिसार, सीबीएलयू भिवानी, सीआरएसयू जींद आदि विश्वविद्यालयों ने कोई भी पांच प्रश्न करने का विकल्प देकर छात्र हित में फैसला लिया है तो मदवि को भी छात्र हित में ये विकल्प छात्रों को देना चाहिए।
इनसो की मांगों को रजिस्ट्रार ने सुना
इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि इसके साथ-साथ इनसो ने मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों के लिए लैब और लाइब्रेरी में एयर कंडीशनर लगाए जाएं और बॉयज हॉस्टल के मुख्य द्वार को भी खोला जाए। इनसो की मांगों को रजिस्ट्रार ने सुनी और मांगों को लेकर कमेटी बैठाकर छात्र हित में जल्द से जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया।रजिस्ट्रार ने छात्रों को पूर्ण आश्वासन दिया कि इस मांग को मानकर छात्र हित में आगामी चार-पांच दिन में फैसला ले लिया जाएगा। साथ ही प्रदीप देशवाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इन मांगों को नहीं माना गया तो इनसो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा।
इस मोके पर ये सभी रहे मौजूद
इस मोके पर रोहतक इनसो के ज़िला प्रधान प्रदीप शर्मा, एमडीयू केप्रधान रवि रेढु यूआईईटी से रितेश यादव ,नीरज , साहिल, हिमांशु गहलोत, साहिल हर्डल, नवतिश दुहन , केतन , रोहित परमार , यश मालिक , मयंक शर्मा, आशुतोष यादव,आयुष , आनंद शर्मा ,मनीष ढुल्ल,रोहित मालिक, अमन मालिक,कार्तिक आदि साथी मोजुद रहे।
ये भी पढ़ें : राजबाला कादियान ने भरा नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र
ये भी पढ़ें : 30 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की अर्द्धवार्षिक पत्रिका
Connect With Us: Twitter Facebook