Roadways General Manager Kuldeep Jangra : इनसो ने दिया रोड़वेज महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

0
242
Roadways General Manager Kuldeep Jangra
रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा को ज्ञापन सौंपते इनसो नेता एवं विद्यार्थी गण।
Aaj Samaj (आज समाज), Roadways General Manager Kuldeep Jangra,पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने छात्र छात्राओं की रोड़वेज बसों की समस्याओं को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने बताया कि कुछ समय पहले पानीपत में सिवाह स्थित नए बसस्टैंड से बसों का संचालन कर दिया गया है, लेकिन लोकल ग्रामीण क्षेत्र वाली सभी बसें पुराने बसस्टैंड से चल रही है। इसलिए इन बसों का संचालन पुराने बसस्टैंड से ही रखा जाए, क्योंकि पानीपत के सभी प्राइवेट और राजकीय कॉलेज तथा सभी कोचिंग सेंटर पुराने बसस्टैंड के आस – पास में ही हैं। जिसमे कई हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं पानीपत अपनी पढ़ाई करने आते है।
  • ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाली बसों का संचालन पुराने बस अड्डे से ही रहे : इनसो

छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

 अगर पुराने बसस्टैंड को यहां से नए बसस्टैंड पर शिफ्ट किया गया तो कई हजार छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और छात्र छात्राओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जिससे वे समय पर ग्रामीण क्षेत्रो से अपने शिक्षण संस्थानों तक नहीं पहुंच पाएंगे और छात्रों की पढाई भी प्रभावीत होगी। छात्र छात्राऔ के साथ साथ आम जन मानस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पुराने बस स्टैंड को बंद करना प्रशासन का गलत फैसला होगा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि छात्र छात्राओं की इस समस्या को देखते हुए गांवों मै जाने वाली सभी बसे पानीपत पुराने बस स्टैंड से ही जारी रखा जाए। इस अवसर पर रोहित सिंह, सुमित मलिक, लक्ष्य पंवार, प्रदीप शर्मा आदि छात्र मौजूद रहे।