Aaj Samaj (आज समाज),Demand To Validate Bus Passes Of Students In Electronic Buses, पानीपत : छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) ने इलेक्ट्रॉनिक बसों में कॉलेज के छात्र छात्राओं का बस पास मान्य करवाने की मांग को लेकर सीटीएम टीनू पोसवाल के माध्यम से परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने बताया कि पानीपत में 28 जनवरी से 5 ई बसों को सिटी बस सर्विस में पानीपत नए बस स्टैण्ड से टोल टैक्स तक चलाया गया था, लेकिन रोड़वेज विभाग द्वारा इन सिटी बस सर्विस में ग्रामीण क्षेत्रों से कॉलेजों में पढने आने वाले छात्र छात्राओं का बस पास मान्य नहीं है। इनसो नेताओं ने बताया कि  पानीपत के सभी एडेड और राजकीय कॉलेज नए बस स्टैंड से टोल टैक्स के बीच जीटी रोड पर स्थित है, जब छात्र इन इलेक्ट्रिक बसों में चढते है तो छात्रों का बस पास मान्य नहीं किया जाता या तो छात्रों को टिकट कटवानी पड़ती है या फिर उन्हें बस से नीचे उतारा जाता है, जो छात्रों के साथ बड़ा धोखा है, जिसे इनसो किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और इनसो मांग करती है की कॉलेज पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए जैसे साधारण बसों में कॉलेज के छात्र -छात्राओं का बस पास मान्य गया है। उसी तरह ई बसों में भी छात्रों का बस पास मान्य किया जाए। इस अवसर पर अमन शर्मा, सचिन डाहर, रुपेश कुमार, अजित सिंह, रजत खर्ब, पंकज दहिया आदि छात्र मौजूद रहे।