Aaj Samaj (आज समाज)INSO Foundation Day,मनोज वर्मा,कैथल: जननायक जनता पार्टी छात्र विंग इनसो के 21 वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए कैथल से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जजपा के जिला प्रधान जयवीर ढांडा ओर जेजेपी के युवा प्रदेश महासचिव दर्पण मित्तल ने की ओर कार्यक्रम में पार्टी के जिला प्रधान रणदीप कोल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी गाडियों को हरी झंडी देकर रवाना किया और रणदीप कौल ने अपने संबोधन में सभी छात्रों और युवाओं को इनसो के 21वें स्थापना दिवस को लेकर बधाई दी और ’यादा से ’यादा संख्या में हिसार रैली में पहुंचकर दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया ।
जय वीर डांडा ने अपने संबोधन में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इनसो संगठन एक ऐसा संगठन है जिसमें युवाओं को सांसद का चुनाव लड़ाया गया है और बहुत से गरीब घरों से उठकर आए युवाओं को राजनीति करने का मौका दिया । आज इनसो का स्थापना दिवस है आप सभी को इनसो दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । युवा जजपा के पुंडरी हलका प्रधान विक्रम म्योली ने कहा कि युवाओं के हित जजपा में ही सुरक्षित हैं। इस अवसर पर अनिल चौधरी, कुलदीप शर्मा,हरपाल सरदार, राजेश राणा,विजय सैनी, पीयूष चौधरी, दवेंद्र जसवंती,चन्द्र भान दयोरा, अनिल बरोट,संदीप बरोट,मिठू सरपंच म्योली,मनप्रीत राजोद,राहुल बोहत,मनोज अटेला, बिटू सीवन,अभिषेक शर्मा,दीपेश सैनी,जितेंद्र, सीना कसान,नरेन्द्र अटेला,देवेंद्र सरपंच ,सुरेश सरपंच जखोली, जयवीर नोच,कृष्ण बाजीगर, कुलबीर नोच,सन्दीप राणा,विरद भारती ओर सेंकडो की सँख्या में युवा उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक