INSO Foundation Day : इनसो स्थापना दिवस के लिए छात्र रवाना

0
428
INSO Foundation Day
INSO Foundation Day
Aaj Samaj (आज समाज), INSO Foundation Day,पानीपत : रविवार को छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में भारी संख्या में छात्र इनसो स्थापना दिवस के लिए हिसार छात्र हुंकार रैली के रवाना हुए। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो का 21वां स्थापना दिवस अब की बार इनसो हिसार में बनाने जा रही है। हर बार इनसो अपना स्थापना दिवस बड़ी घूमधाम से मनाती है। छात्रों में काफी उत्साह है। इसलिए भारी संख्या में छात्र हिसार के लिए रवाना हुए है। हिसार जाकर छात्र अपने नेताओं के विचार सुनेगी और हमेशा नई ताकत के साथ लौटकर अपने शिक्षण संस्थानों में पहुंचकर छात्रों के हकों की लडाई ऐसे ही पहले की तरह लड़ती रहेगी। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि यह इनसो स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा और छात्रों के हितों के लिए जो संघर्ष इनसो द्वारा किया गया है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।