INSO Foundation Day : 6 अगस्त को हिसार में मनाया जाएगा इनसो का स्थापना दिवस: दिग्विजयसिंह चौटाला

0
346
इनसो का स्थापना दिवस
इनसो का स्थापना दिवस

Aaj Samaj (आज समाज), INSO Foundation Day, करनाल,29 जुलाई, इशिका ठाकुर :

चाचा अभय पर किया कटाक्ष पहले परिवर्तन यात्रा से क्या होगा,पहले अपने सूबे में करें परिवर्तन. जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला कहा कि 6 अगस्त को हिसार में इनसो का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इनसो दुनिया का सबसे मजबूत छात्र संगठन है। छात्रों को राजनीति में आगे लाने के लिए इनसो का गठन किया गया था। बीते सालों में छात्रों ने जो संघर्ष किया है। उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं ने छह अगस्त को इनसो के स्थापना दिवस समारोह में जरूर पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। चाहे वह कौशल के माध्यम से हो या और कोई माध्यम, प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी काफी नौकरियां बढ़ रही हैं। कई इंटरनेशनल कंपनियां हरियाणा में अपने प्लांट लगा रही हैं।

दिग्विजयसिंह करनाल में कार्यकर्ताओं की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। वही रिटायर हो चुके कर्मचारियों को दोबारा से नौकरी पर रखने पर उन्होंने कहा कि प्राथमिकता युवाओं को मिलनी चाहिए,अगर युवाओं की जगह रिटायर कर्मचारी को नौकरी पर रखेंगे तो आपस में खाई और बढ़ेगी।

हरियाणा सरकार लगातार लोगों की मदद कर रही है : दिग्विजयसिंह चौटाला

प्रदेश में बाढ़ की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार लोगों की मदद कर रही है और जिसका जो नुकसान है उसे मुआवजा भी सरकार द्वारा जल्दी ही दिया जाएगा। पहले भी बाढ़ आती रही हैं लेकिन समय पर किसी को कुछ नहीं मिलता रहा। अभय सिंह चौटाला पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा वे परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं, पहले उनको अपने सुबे में परिवर्तन करना चाहिए। तभी इसका फायदा है। यही कारण है कि 19 सीटों से एक पर सिमट कर रह गए हैं।

प्रदेश में राजपूत समाज और गुज्जर समाज के विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे दो परिवारों के बीच में जो हो रहा है। ठीक नहीं हो रहा। संत महापुरुष सबके होते हैं। किसी एक जाति से नहीं होते। चौधरी देवीलाल भी सभी के थे। मणिपुर के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वहां जो हुआ है वह दुर्भाग्यपूर्ण है और उसका जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी। वही लिपिक के प्रदेश में चल रहे धरने को लेकर एक चौटाला ने कहा यह हमारे परिवार के सदस्य हैं। सरकार को इनकी समस्या का हल करना चाहिए। जो मांगे हैं वह माननी चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, जिला प्रधान गुरदेव रंबा, जिला प्रवक्ता यशकरण राणा, पार्षद अमनदीप चावला, भीम सिंह जलाला, घरौंडा हलका प्रधान जगरूप संंधु, भीम मढाण, सतीश बलहारा, महम सिंह, इनसो जिला प्रधान अंकुर टाया, युवा जिला प्रधान उत्तम घणगस, प्रदेश महासचिव राहुल तोमर, इनसो के प्रधान महासचिव अमन चौधरी, इनसो घरौंडा हलका प्रधान रोहित घड़तान, इनसो के जिला प्रवक्ता विकास दीनदयाल, मनीष, पंचायती प्रकोष्ठ का जिला प्रधान विनोद रायपुर, युवा हलका प्रधान घरांैडा मंजीत राणा, इनसो के राष्ट्रीय सह सचिव नीरज गुनियाना, अभिषेक मेहला व सौरभ राणा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 29 July : मिथुन राशि वाले रहे धोखेबाजों से सतर्क, कुंभ राशि के लोग रखें सेहत का ध्यान

यह भी पढ़ें : Shri Jain Shvetambara Mahasabha :पद्मावती माता उपसर्गों का निवारण करती है : साध्वी प्रफुल्लप्रभाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.