INSO Demanded To run Buses In Rural Areas, रोडवेज महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में ट्रैफिक इंचार्ज को ज्ञापन सौंपा

0
564
INSO Demanded To run Buses In Rural Areas
INSO Demanded To run Buses In Rural Areas
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
INSO Demanded To run Buses In Rural Areas: छात्र संगठन इनसो हमेशा शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की हर समस्या को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ा दिखाई देता है। सोमवार को फिर से पानीपत के सभी कॉलेज शुरू होते ही इनसो दोबारा से छात्रों के हितों के लिए सक्रिय भूमिका में नजर आया। आज विधार्थी इकाई इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा की छात्राओं के लिए बसें शुरू करवाने की मांग को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा की अनुपस्थिति में ट्रैफिक इंचार्ज हरवीर मान से मिलकर ज्ञापन सौंपा। INSO Demanded To run Buses In Rural Areas

बसें ना चलने के कारण पढाई में बाधा होगी

इनसो छात्र नेताओ ने बताया की राजकीय महिला कालेज में पहले विभिन्न गांवों से छात्राओं को कॉलेज से गांव लाने ले व जाने के लिए 9  रोड़वेज की बसें चलाई गई थी, जिससे छात्राएं समय पर और सुरक्षित कालेज और घर पहुंच जाती थी, लेकिन कॉलेज बंद होने के कारण इन सभी बसों को बंद कर दिया गया था। अब दोबारा से परीक्षा के बाद कॉलेज शुरु होने जा रहे है। अब बस ना चलने के कारण छात्राएं अपनी पढाई को सुचारू रुप से जारी नहीं कर पाएंगी। बसें ना चलने के कारण पढाई में बाधा होगी। INSO Demanded To run Buses In Rural Areas

जीएम ने भरोसा दिलाया

इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा में पढ़ने के लिए आस पास के लगभग 50 से 60  गांव से लगभग 1300 के करीब छात्राएं आती है। वहीं इनसो छात्र नेताओं ने रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा से फोन पर बात की तो जीएम ने भरोसा दिलाया कि मांग जायज है किसी भी छात्राओं को बस की समस्या नहीं आने दी जाएगी। कल से ही छात्राओं के लिए बसें चलाई जाएंगी। इस अवसर पर अमन सैनी, संदीप गुज्जर, प्रमोद खर्ब, राजा नैन, दीपक शर्मा, अंकूश इत्यादि मौजूद रहे। INSO Demanded To run Buses In Rural Areas
Connect With Us: Twitter Facebook