इनसो के प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

0
400

संजीव कुमार, रोहतक :

छात्र संगठन इनसो के प्रतिनिधिमंडल ने एमडीयू में पीजी के दाखिले के लिए आवेदन फार्म व मर्सी चांस के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने के संबंध में कुलसचिव गुलशन तनेजा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इनसो पदाधिकारियों ने कुलसचिव को बताया कि बीते दिनों करनाल में किसान आंदोलन की वजह से सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था, जिस वजह से बड़ी संख्या में छात्र दाखिले व मर्सी चांस के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। इनसो पदाधिकारियों ने कुलसचिव से आग्रह किया कि बड़ी संख्या में छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए पीजी दाखिले के आवेदन फार्म व मर्सी चांस के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए।
एमडीयू के कुलसचिव गुलशन तनेजा ने इनसो के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि पीजी कोर्सों में दाखिले व मर्सी चांस को लेकर इनसो की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में जल्द फैसला लिया जाएगा। इनसो के प्रतिनिधिमंडल में इनसो एमडीयू इकाई के अध्यक्ष रवि रेढू, प्रभारी प्रदीप शर्मा व एमडीयू इनसो ईकाई के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।