संजीव कौशिक, रोहतक :
INSO Declared INSO Unit of UIET : इनसो जिला प्रधान प्रदीप शर्मा व एमडीयू अध्यक्ष रवि रेढु ने मदवि के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग की इनसो कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यकारिणी में रितेश यादव को प्रधान, आकाश नेहरा को उपप्रधान, आयुष बूरा को सचिव और जीवेश डागर को संयुक्त सचिव की जिम्मेवारी दी गई । इसके साथ डिम्पल को गर्ल्स विंग प्रभारी बनाया गया।
प्रदीप शर्मा ने नवनिययक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इनसो छात्र संघ छात्रों के हित के लिए सदैव आगे रहता है और छात्रों की आवाज बुलंद करता है। इनसो के जि़ला प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि इनसो छात्र संगठन पिछले कई दशकों से छात्र हितों की लड़ाई को लड़कर उनको उनके अधिकार दिलाने में सफल रहा है।
सामाजिक हित में भी इनसो संगठन ने समय समय पर जैसे ब्लड डोनेशनकैम्प हो चाहे पौधारोपण हो अनेक ऐसे काम करके छात्रों को जागरूक करने का काम किया है। रवि रेढु ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए कहा कि वे सभी बहुत मेहनत ओर लगन से इनसो संगठन के लिए काम करते रहेंगे।
INSO Declared INSO Unit of UIET
Read Also : भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं
Connect With Us: Twitter Facebook